In the ongoing war against Corona virus, the vaccination campaign is being run in full swing in the country. The country is making a new record every day in the field of vaccination. Recently, India has crossed the 100 crore mark in vaccination. At the same time, a big news has come out from Uttar Pradesh. UP has set a new record in vaccination. UP has become the first state in the country to achieve the big achievement of providing corona virus vaccine to more than 13 crore people.
कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ जारी जंग में देश में वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान को जोरों से चलाया जा रहा है. वैक्सीनेशन के क्षेत्र में देश हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहा है. भारत वैक्सीनेशन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। वहीं अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)से एक बड़ी खबर सामने आई है. वैक्सीनेशन में यूपी (UP) ने एक नया रिकॉर्ड (New Record) बनाया है., यूपी 13 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने की बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने टीकाकरण में लगी पूरी टीम को बधाई दी है।
#UP #Vaccination #13crore #record